सचिवालय के 68 कर्मियों के अनुभाग बदले गए

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आदेश पर अमल करते हुए 68 कर्मियों के अनुभागों में फेरबदल कर दिया। सीएम के आदेशों के क्रम में सचिवालय प्रशासन ने 39 समीक्षा अधिकारियों, सहायक समीक्षा अधिकारियों, कंप्यूटर आपरेटरों और 29 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का दूसरे अनुभागों में तबादला किया है।

फाइलों को दबाने और उनकी सुस्त रफ्तार से नाराज मुख्यमंत्री ने सचिव स्तर तक के अधिकारियों की बैठक में खुलकर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने ताकीद किया था कि सचिवालय में तीन साल की निर्धारित अवधि पूरी कर चुके कर्मचारियों की पहचान हो और उन्हें तत्काल प्रभाव से बदला जाए। इस क्रम में सचिवालय प्रशासन ने शुक्रवार को सात अनुभागों के कर्मियों को बदलने के आदेश जारी कर दिए। इनमें डेढ़ दर्जन अनुभागों के समीक्षा अधिकारी से लेकर चपरासी तक कुल 68 कर्मियों की कुर्सियां हिली हैं। प्रभारी सचिव सचिवालय प्रशासन भूपाल सिंह मनराल ने इस संबंध में आदेश किए। उत्तराखंड सचिवालय के इतिहास में पहली बार इतने व्यापक पैमाने पर अनुभागों से कर्मचारियों को बदला गया है। इससे पूर्व लोनिवि अनुभाग एक में फाइल लंबित रहने को लेकर अनुभाग अधिकारी से लेकर चपरासी तक को बदल दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!