भारतीय मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 22 मई को जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड राज्य में 22 मई को गर्जन के साथ ओलावृष्टि एवं 23 मई को जनपद में भारी वर्षा गर्जना के साथ ओलावृष्टि /आकाशीय बिजली और 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने की संभावना व्यक्त की जा रही है . इस दौरान जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा और ओलावृष्टि , वज्रपात जैसी घटना आम जनजीवन को प्रभावित कर सकती है .
संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार स्थानीय लोगों , यात्रियों , ट्रैकर्स को सतर्क करते हुए संवेदनशील स्थानों पर भारी वर्षा से भूस्खलन सड़क बंद होने , ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली तूफान की संभावना से सावधानी बरतते हुए जीवन रेखा सेवाओं से संबंधित कार्यों के लिए समस्त कर्मचारियों को सतर्क रहते हुए आपदा की स्थिति में तैयार रहने के लिए कहा गया है. सीमा सड़क संगठन , राष्ट्रीय राजमार्ग खंड एवं लोक निर्माण विभाग अपने नियंत्रण में अन्य राजमार्गों के संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी मजदूर तैनात रखेंगे , जिलाधिकारी उत्तरकाशी में अपने पत्रांक मेमो 13 , आपदा प्रबंधन -2022 दिनांक 22 मई को रेडियोग्राम के जरिए समस्त उप जिला अधिकारी, तहसीलदार, थाना अध्यक्ष और अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग बड़कोट, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड बड़कोट पुरोला भटवाड़ी के साथ कमान अधिकारी सेना और आईटीबीपी मातली को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं