सोमवार को यमुनोत्री धाम में के बेस कैंप जानकी चट्टी मे एक और श्रद्धालु की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि उसे रात के समय मे उल्टी दस्त हो गए थे जिसके बाद छती मे दर्द कि शिकायत भी हुई थी । रात के समय उसके साथियो द्वारा कोई मेडिकल हेल्प नहीं ली गई । सुबह के समय जब होम गार्ड द्वारा उसे अस्पताल भेजा गया जहा डाक्टर ने उसे मृत घोशिर कर दिया ।
23 मई 2022 को जानकी चट्टी में गोकुल प्रसाद पुत्र भंवरलाल उम्र 71 वर्ष पता रसोली अगर मार्ग उज्जैन मध्य प्रदेश विधि जानकारी के अनुसार याद आती अपनी साथियों के साथ सूचना केंद्र जानकी चटनी रात को रुके हुए थे मिल सके साथियों दौरा बताया गया कि रात के समय करीम 3 बजे मिल सकूं उल्टी एवं पेज सर्वे थे और उसके बाद छाती में दर्द की शिकायत हुई साथियों द्वारा उसे बिस्तर पर लेटा दिया गया जिसके खुश समय पश्चात वह बेहोश हो गया इधर साथियों धोरा कोई मेडिकल शैतान अली गई सुबह 8:00 बजे होमगार्ड द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया यहां फिजिशियन ने सही रितिक रोशन कर दिया मत कि सबको पोस्टमार्टम के लिए नौगांव बजा जा रहा