गंगा भागीरथी मे स्नान के दौरान पैर फिसलने से हैदराबाद निवासी एक श्रद्धालु की मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 25 मई को गंगोत्री धाम ने नहाते समय अचानक पैर फिसलने से एक श्रद्धालु गंगा भागीरथी की धारा में बहने लगा। इस दौरान ड्यूटीपर तैनात एसडीआरएफ कर्मी अमित डोबरियाल और मुकेश सिंह ने तत्काल जीवन रक्षक उपकरणों के साथ नदी की तरफ दौड़ लगाई । इस दौरान श्रद्धालु भागीरथी की तेज और ठंडे पानी की धार में लगभग 50 मीटर बह गया था । एसडीआरएफ कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सूझ बुझ के साथ नदी के बीचों-बीच जाकर थ्रू बैग और और लाइफ बाय के माध्यम से नदी के बीच से व्यक्ति को खींच कर सुरक्षित स्थान पर लाया ।
किनारे आने के बाद व्यक्ति बेहोश हो गया जिसके बाद टीम के सदस्यों ने पीड़ित को प्राथमिक उपचार दिया और उसके पेट का पानी निकाला । पीड़ित अशोक बाबू निवासी हैदराबाद को हायर उपचार के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी रवाना किया गया । किंतु अस्पताल पहुंचने से पहले व्यक्ति की मौत हो गई।