बुधवार को यमुनोत्री धाम में एक और श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
25 मई को शिद्धे राजन पुत्र चंद्रशेखर उम्र 57 वर्ष पता कोयल स्ट्रीट धर्मपुरी तमिलनाडु की यमनोतरी धाम परिसर मे बहस हो जाने के बाद मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति यमुनोत्री मंदिर में सकुशल पहुंच गया था, पहुंचने के बाद अपने परिवार के साथ नहाने गया और उसके बाद जैसे ही मंदिर परिसर में खड़ा हुआ , अचानक बेहोश हो गया । उनके साथियों द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी इन्हें होश नहीं आया । जिसके बाद इन्हें जानकी चट्टी अस्पताल में ले जाया गया। रास्ते में एफएमआर द्वारा भी फर्स्ट एड देने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ । जानकी चड्डी अस्पताल में मौजूद फिजीशियन द्वारा देखा गया लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला । इसके बाद ईसीजी करने के बाद डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बताया कि उक्त व्यक्ति उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह बीमारी से पीड़ित था और काफी समय से दवा ले रहा था।