देहरादून। राज्य में कोरोना के शनिवार को 949 नए मरीज मिले, जबकि 11 की मौत हो गई। इसके साथ कुल मरीजों की संख्या 46,281 हो गई है जबकि अभी तक 566 लोगों की संक्रमण के बाद मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा में 92, बागेश्वर में दो, चमोली में 15, चम्पावत में 37, देहरादून में 259, हरिद्वार में 178, नैनीताल में 65, पौड़ी में 80, पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में 12, यूएस नगर में 63, उत्तरकाशी में 59 मरीजों में कोरोना वायरस पाया गया है एम्स ऋषिकेश में भर्ती तीन, दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो, मैक्स अस्पताल में भर्ती पांच जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। शनिवार को राज्य के सभी अस्पतालों से कुल 1007 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 34649 हो गई है। जबकि अभी तक 10856 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शनिवार को कुल 8082 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 12 हजार मरीजों की रिपोर्ट लैब से मिली जबकि 11 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 34 दिन हो गई है। मरीजों के ठीक होने की दर 74 प्रतिशत हो गई है जबकि संक्रमण की दर लगातार बढ़ते हुए 7.17 प्रतिशत हो गई है। राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 481 हो गई है