रूड़की
स्टोरी मुर्गे को दिखाकर गुलदार को फँसाया
भगवानपुर क्षेत्र के गीं शहीदपुर गांव में वन विभाग ने एक गुलदार को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। यह गुलदार पिंजरे में बंद मुर्गे को अपना शिकार बनाने के लिए आया था और पिंजरे में ही फंस गया है जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। लेकिन अभी भी क्षेत्र में और भी गुलदार है जिसको पकड़ने के लिए वन विभाग कोशिश कर रहा है
आपको बता दें कि पिछले करीब डेढ़ महीने से गीं शहीदपुर गाँव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार गाँव के दो कुत्तो को अपना निवाला बना चुके है और गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की और से लगाए गए पिंजरे में बाँधी गई एक बकरी को भी गुलदार उठाकर ले गए थे।
कुछ दिनों पहले खेत में चारा लेने गई महिलाओ पर भी गुलदार ने हमला कर दिया था जिसके बाद महिलाओ ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई थी। गुलदार अक्सर गाँव में टहलता दिखाई दे रहा था लेकिन वन विभाग की कोशिशों के बाद भी पकड़ में नहीं आ रहा था।
आज एक गुलदार पिंजरे की पकड़ में आ गया है जिसके बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। हांलाकि क्षेत्र में अभी और भी गुलदार है जिनको पकड़ने के लिए वन विभाग प्रयास कर रहा है।