गौचर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्यापार संघ द्वारा आज से एक सप्ताह के लिए बाजार बंद किया गया , इस दौरान नगर पालिका द्वारा पालिका के मुख्य बाजार सहित सरकारी संस्थानो को सेनेटाइज किया गया , पालिका अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए जनता के सहयोग से कोरोना वॉरियर्स रात दिन शहर को सेनेटाइज कर साफ सफाई का कार्य कर रहै है ।
चीन के बुहान शहर से मौत बनकर देश और दुनिया मे फैले कोरोना उत्तराखंड के पहाड़ो में आफत बन चुका है । प्रवासियों के लौटने के बाद पहाड़ो में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ाना चिंता का विषय बना हुआ है । देश मे जारी अनलॉक 4 भले ही शुरू हो गया है, मगर मौत बनकर घूम रहा कोरोना अभी भी घात लगाए बैठा हुआ है । चमोली जिले के गौचर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्यापार संघ द्वारा आज से एक सप्ताह के लिए बाजार को बन्द किया गया है ताकि कोरोना को बढ़ने से रोक जा सके , जिसके बाद आज नगर पालिका द्वारा मुख्य बाजार सहित सभी सरकारी संस्थानों को सैनेटाइज किया गया , आईटीवीपी बेरियर , अस्प्ताल ,मुख्य बाजार व सभी सार्वजनिक स्थानों को पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट स्वयं सफाई कर्मचारियों के संग रात दिन कार्य कर रही है । उन्होंने शहर की जनता से अनलॉक फोर के नियमो का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोगो को इसका पालन करना चाहिए , कोरोना का प्रभाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इसलिए अतिआवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकले ,
अंजू बिष्ट नगर पालिका अध्यक्ष गौचर