रुड़की
खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई
रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र में अवैध खनन बड़े पैमाने पर चल रहा है आज सवेरे हरिद्वार स्टोन क्रेशर मालिक द्वारा दर्जनों ट्रैक्टर व एच एम द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना किसी ने बुग्गावाला पुलिस को दी गई। सूचना पाकर बुग्गावाला पुलिस मौके पर पहुंची जहां से दस ट्रैक्टर ट्रॉली और एक एचएम को कब्जे में लेकर बुग्गावाला थाने लाकर सीज कर दिया गया। सूत्रों की माने तो पिछले कई महीनों बाद बुग्गावाला पुलिस की ये बड़ी कार्रवाई है जबकि क्षेत्र में अवैध खनन बड़े पैमाने पर होता रहा है। अवैध खनन के चलते राजस्व को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें हरिद्वार जिले से कुल 145 करोड़ का राजस्व होना था लेकिन अभी तक राजस्व के खाते में सिर्फ 10 करोड़ ही आए है जो कि एक बड़ा सवाल है।
वहीं इस बाबत डीएम हरिद्वार ने संज्ञान लेते हुए सभी चौकियों व खनन क्षेत्रों में कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए है। इसी के तहत क्षेत्रीय सीओ को भी एक दिन में कितने खनन वाहन निकले है और कितने पर कार्रवाई की गई इसकी रिपोर्ट हर पंद्रह दिन बाद देनी होगी। सभी पुलिस चौकियों और वन विभाग की चौकियों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। वहीं खनन को लेकर अक्सर बुग्गावाला पुलिस सवालों के घेरे में रही है क्योंकि पिछली बार जिस प्रकार की कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई थी वो कहीं ना कहीं एक बड़ा सवाल था। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या ये कार्रवाई सभी पर बराबर होगी या किसी पर नरम तो किसी पर गरम वाला मामला ही जारी रहेगा।
वही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि बुग्गावाला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध खनन में इस्तेमाल 10 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक एचएम मशीन को मौके से पकड़ा है जिनको थाने लाकर सील कर दिया गया है जिसकी सूचना उप जिला अधिकारी को भेजी जा रही है।
स्वप्न किशोर सिंह (एसपी देहात हरिद्वार)