देश भर में बम फेंक कर चर्चा में आये जाड़ी के द्वारिका एकाएक चर्चा में आ गए है, तमाम एनजीओ के मठाधीस उन्हें इंटरनेट पर खोजते नजर आ रहे है। उत्तराखंड में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बम फेंके तो पूरे प्रदेश में बम फेंकने की होड़ सी मच गई। प्रदेश के बाद देश के अलग अलग हिस्सों से भी बम फेंकने की खबरे आने लगी है, आखिर क्या है ये बम जिसे फेंकने के बाद पुलिस चुप है और बड़ी नामचीन हस्तियों द्वारिका की इस मुहिम में शामिल हो रही है। दरअसल ये बम कोई बारूदी बम नही है, बल्कि गोबर मिट्टी खाद के साथ बीज मिलाकर बीज बम तैयार कराया गया है। बरसात का अनुकूल मौसम देखकर इसे खेल खेल में खुले इलाको में फेंकने का सिलसिला स्कूल कॉलेज और दफ्तरों से सुरु हो गया है।
गिरीश गैरोला,
जंगली जानवर व मानव के बीच बढ़ते संघर्ष व पर्यावरण संरक्षण के लिए हिमालय पर्यावरण जड़ी-बूटी एग्रो संस्थान “जाड़ी” के द्वारा चलाए जा रहे बीज बम अभियान को जन-जन तक पहुंचाने हेतु इस वर्ष 25 जुलाई से 31 जुलाई तक उत्तराखंड व हरियाणा, हिमांचल , राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश में बीज बम अभियान सप्ताह मना रहे हैं ।

अभियान का शुभारंभ आज डीबीएस कॉलेज देहरादून में महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी व गंगोत्री विधायक श्री गोपाल सिंह रावत जी एवं यमुनोत्री विधायक श्री केदार सिंह रावत जी किया ।

राज्यपाल जी ने कहा कि जहाँ वृक्षारोपण पर सरकार करोड़ों खर्च कर रही है, वहीं बीज बम तकनीक शून्य बजट की है और सफल भी हो रही है । पहाड़ों में सबसे अधिक समस्या जंगली जानवरों की है । बीज बम अभियान से हम जंगलों में खाद्य सृंखला पुनः स्थापित कर सकते हैं। हमें बीज बम को अपने दैनिक जीवन से जोड़ने की आवश्यकता है। द्वारिका सेमवाल को बीज बम अभियान प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद करती हूं।
विधायक श्री गोपाल सिंह रावत जी ने कहा कि राज्यपाल महोदय के संरक्षण में प्रारंभ कर रहे, मैं इस अभियान की सफलता की कामना करता हूं । कोशिश करूँगा कि अपने विकास कार्यों में शामिल करूंगा। विधायक श्री केदार सिंह रावत जी ने कहा कि बीज बम अभियान एक सफल अभियान है, जिसे सेमवाल जी द्वारा उत्तराखंड व अन्य प्रदेश में मना रहे हैं । अभियान को हमें आगे बढ़ाना होगा तथा इसमें आ रही कमी का भी समाधान लाना होगा। अभियान को स्कूल छात्र-छात्राओं से जोड़कर इस अभियान को एक और दिशा मिल गई है । आज बीज बम अभियान सप्ताह उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य सात राज्यों में भी मनाया गया । हमारा उद्देश्य है कि कम लागत, खेल-खेल में, पर्यावरण संरक्षण के साथ जंगलों में जंगली जानवरों के लिए खादय सृंखला स्थापित करना है ।
अभियान में मुख्य रुप से जिला प्रशासन देहरादून, ग्राम विकाश विभाग उत्तरकाशी , स्कूल , स्वेच्छिक संघटन , THDC व युवा संघटन शामिल है ।
महामहिम जी का ढोल गाजे बाजे के साथ शोल व बीज बम की टोकरी देकर स्वागत किया गया तथा महामहिम द्वारा छात्र-छात्राओं को बीज बम व बीज वितरित किए गए । कार्यक्रम में हितेश, राहुल सिंह नेगी, अनुराग रावत (पूर्व महासचिव कोटद्वार पीजी कॉलेज), विकास पंत,डॉ वी सी पांडये (प्राचार्य D.B.S), राधाकृष्ण सेमवाल, शिवम जोशी (महासचिव D.B.S) जीत मणि पैन्यूली, आशा रानी पैन्यूली(मुख्य शिक्षा अधिकारी), मनवीर सिंह नेगी (छात्रसंघ अध्यक्ष D.B.S) ,सुरक्षा रावत, स्वाति सिंह, शंभू नौटियाल, स्मृति सेमवाल, दर्शन सिंह रावत, अभिषेक भट्ट, ललित लखेड़ा ONGC सहित सैकड़ों बच्चों द्वारा भागीदारी की गई ।
कार्यक्रम में डीएवी इंटर कॉलेज, गांधी इंटर कॉलेज, रा ब का किशनपुर , नारी शिल्प मंदिर लक्ष्मण विद्यालय, राजकीय बालक इंटर कॉलेज लखीबाग, सी.एन.आई बालक इंटर कॉलेज, मंगला देवी इंटर कॉलेज के छात्रों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।

