मृत भैंस से दूषित हो रहा पेय जल स्रोत

Share Now
दूषित पेय जल पीने की मजबूरी।
यमनोत्री के मुख्य पड़ाव में हजारों जिंदगियों से खिलवाड़
अनिल रॉवत बडकोट।
यमनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव बडकोट में 20 हजार की आबादी को जिस श्रोत से पीने का पानी उपलब्ध कराया जाता है, वही पर एक भैंस मरी पड़ी है।
जंगल मे पशु चराने गए  ग्रामीणों ने जब इसकी  सूचना विभाग को दी तो विभाग ने उसी स्थान पर 5 किलो ब्लीचिंग पाउडर डालकर भैंस को वही दफन कर दिया, इसको लेकर स्थानीय लोगो ने आपत्ति जताई है। ग्रामीणों की माने तो वर्षा के जल के साथ मिट्टी में रिसते हुए कीटाणु फिर से जल स्रोत को दूषित कर लोगो के स्वास्थ्य के साथ संकट पैदा कर सकते है। किन्तु विभाग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है।
क्यों दूषित जल पीने को मजबूर हैं  बड़कोट की आम जनता ?
error: Content is protected !!