उत्तरकाशी की गंगोत्री विधान सभा मे विधान सभा चुनाव मे बीजेपी प्रत्यासी सुरेश चौहान के समर्थन मे चुनाव प्रचार मे पहुचे पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने बताया कि पूरे देश मे पीएम मोदी के नाम का डंका बज रहा है और उत्तराखंड मे भी क्लीन स्वीप होने वाला है ।
उन्होने केदारनाथ धाम से पीएम मोदी कि घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का है लिहाजा प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार का सहयोग जरूरी है अगर सरकार काँग्रेस कि आयी तो उनके द्वारा सुरू किए गए विकास कार्य मे रुकावट आ सकती है । पूर्व विधायक गंगोत्री विजयपाल सजवान द्वारा काँग्रेस तोड़कर बीजेपी मे आने के लिए 10 करोड़ का ओफर दिये जाने के सवाल का चुटीले अंदाज मे जबाब देते हुए पूर्व सीएम बहुगुणा ने सजवान के हाथ का लिखित इस्तीफा दिखते हुए कहा कि रात को इस्तीफा देकर सुबह विजयपाल सजवान पलट गए तो सवाल उधर बनाता है है कि कितने मिले । उन्होने कहा कि जिस दल को उत्तराखंड कि जनता 5 साल पहले नकार चुकी है जिसके सीएम को दो दो स्थानो पर हार का स्वाद चखा चुकी है वे किस आधार पर इस बार मौका मांग रहे है । उन्होने कहा राज्य निर्माण सीएम के चेहरे तय करने के लिए नहीं हुआ बल्कि विकास का रेखा खींचने के लिए हुआ है कोरोना के दो साल बाद भी प्रदेश मे विकास दर सबसे बेहतर स्थिति मे है ।