उत्तरकाशी : रात कि इस्तीफा देकर सुबह पलट गए गंगोत्री के सजवान – कितने मिले उनसे पूछिये – विजय बहुगुणा का तंज़

Share Now

उत्तरकाशी की गंगोत्री विधान सभा मे विधान सभा चुनाव मे बीजेपी प्रत्यासी सुरेश चौहान के समर्थन मे चुनाव प्रचार मे पहुचे पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने बताया कि पूरे देश मे पीएम मोदी के नाम का डंका बज रहा है और उत्तराखंड मे भी क्लीन स्वीप होने वाला है ।

उन्होने केदारनाथ धाम से पीएम मोदी कि घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का है लिहाजा प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार का सहयोग जरूरी है अगर सरकार काँग्रेस कि आयी तो उनके द्वारा सुरू किए गए विकास कार्य मे रुकावट आ सकती है । पूर्व विधायक गंगोत्री विजयपाल सजवान द्वारा काँग्रेस तोड़कर बीजेपी मे आने के लिए 10 करोड़ का ओफर दिये जाने के सवाल का चुटीले अंदाज मे जबाब देते हुए पूर्व सीएम बहुगुणा ने सजवान के हाथ का लिखित इस्तीफा दिखते हुए कहा कि रात को इस्तीफा देकर सुबह विजयपाल सजवान पलट गए तो सवाल उधर बनाता है है कि कितने मिले । उन्होने कहा कि जिस दल को उत्तराखंड कि जनता 5 साल पहले नकार चुकी है जिसके सीएम को दो दो स्थानो पर हार का स्वाद चखा चुकी है वे किस आधार पर इस बार मौका मांग रहे है । उन्होने कहा राज्य निर्माण सीएम के चेहरे तय करने के लिए नहीं हुआ बल्कि विकास का रेखा खींचने के लिए हुआ है कोरोना के दो साल बाद भी प्रदेश मे विकास दर सबसे बेहतर स्थिति मे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!