श्रीनगर- फरासु हनुमान मंदिर के समीप एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर कर जीवीके झील मे समा गई । हादसे मे वाहन मे सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति फरासु का ही रहने वाला था। फिलहाल पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है ।
एसडीआरएफ़ ने बताया कि मृतक टॅक्सी चालक था और सवारी छोड़ कर वापस अपने घर लौट रहा था – कार मे चालक के अलावा कोई और नहीं था ।
मिली जानकारी के अनुसार देर सायं 5:30 बजे के आस पास पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन खाई में जा गिरा है, सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मोके के लिए पहुचे और खोज बचाव का काम सुरू किया । एसडीआरएफ की टीम खाई में उतरी ओर मृतक के शव को ऊपर सड़क तक पहुँचाया । बताया जा रहा है कि वाहन चालक रविंद सिंह, देहरादून से सवारी छोड़ने के बाद अपने घर फरासु जा रहा था, वापसी के दौर्ण ये हादसा हो गया । मृतक रविन्द्र की उम्र 45 साल का था । श्रीनगर सीओ स्याम दत्त नोटियाल ने बताया कि घटना के बाद मृतक के शव को मोर्चरी में रखा गया है । परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी जा चुकी है उन्होंने बताया कि अभी दुर्घटना के कारणों का पता नही चला है पुलिस मामले में जांच कर रही है