देश मे इन दिनो जी-20 बैठके चल रही है और उत्तराखंड मे भी तीन बैठके तय है जिसके लिए सड़कों गलियों को साफ सुंदर बनाया जा रहा है ताकि विदेशी मेहमानों को देश और खासकर उत्तराखंड प्रदेश की बेहतरीन छवि दिखाई जा सके इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं
वहीं उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के दौरान गंगोत्री मार्ग पर उत्तरकाशी से 15 किलोमीटर पहले डूँड़ा कस्बे में कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिला पंचायत के कर्मचारी सूचना देने के बावजूद भी मौके पर नहीं आ रहे है गंगोत्री नेशनल हाईवे के पास यहा पर प्रतीक्षालय भी बना है जहां लोग बसों का इंतजार करते हैं साथ ही तीर्थयात्री यहां पर बने हुए हैंडपंप से पानी भरकर ले जाते हैं लेकिन हैंडपंप के पास ही कूड़े का ढेर लगा हुआ है
व्यापार मंडल अध्यक्ष बताते हैं कि 2 दिन से यह कूड़ा ऐसे ही पड़ा हुआ है स्वीपर को बुलाओ तो आता नहीं है
जिला पंचायत को फोन करते हैं तो वहीं रटा रटाया जवाब मिलता है कि कर्मचारी को भेज रहे हैं आखिर कर्मचारी कब आएगा? जब यात्रा समाप्त हो जाएगी ?
क्या विदेशी मेहमानों को ही देश और प्रदेश की बेहतरीन छवि दिखानी है क्या तीर्थ यात्रियों को यूंही कूड़ा करकट दिखाकर उत्तराखंड की छ्वि दिखाई जाएगी एक बड़ा सवाल डूँड़ा से कमल निझोन की रिपोर्ट