आल वेदर का मलवा बन गया हलवा।
पहली बरसात में ही टूट गयी उपचारित पहाड़ी।
सड़क का मलवा गंगा नदी को समर्पण।
गिरीश गैरोला
पीएम मोदी के गंगा सफाई अभियान को ठेकेदारों ने दुधारू गौ बना दिया है। आल वेदर रोड निर्माण में सड़क चौड़ीकरण का मलवा सीधे गंगा में जाकर आगे नदी पर निर्मित जल विधुत पतियोजनाओ को भी ठप्प करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है।
उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण निर्माण का मलवा जिस ढलान पर बने डंपिंग ज़ोन में डाला जा रहा है उसके पुस्ते अभी से खिसकने लगे है और पहाड़ी से सरकता हुआ मलवा सीधे गंगा नदी में मिल रहा है। बताते चलें कि न्यायालय ने इस मामले पर सख्ती दिखाते हुए शिकायत मिलने पर डीएम को जिम्म्मेदार बनाया था। किन्तु ठेकेदारों की खाल पहले से काफी मोटी हो गयी है।
गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बड़ेथी के पास मलवे का कुछ हिस्सा पहले वरुणा नदी में और फिर 100 मीटर दूर गंगा में मिल रहा है। इतना ही नही सड़क चौड़ीकरण के लिए जिस पहाड़ी को काट कर सीमेंट से स्थिरीकरण किया जा रहा है मनसुन की वर्षा में सबसे पहले वही उपचारित हिस्सा टूट कर गिर रहा है। यही आलम धरासू बैंड के पास भी हो रहा है जहाँ सीमेंट से उपचारित की गयी पहाड़ी तो टूट ही रही है सड़क से निकले मालवे को हलवा समझ कर गंगा समर्पण किया जा रहा है।

