रुद्रप्रयाग – शिवानंदी घोलतीर के पास एक वाहन अल्टो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे (ऊपर की ओर) पत्थरों पर जा टकराया। वाहन सवार 2 व्यक्तियों को बाहर निकाल अस्पताल भेजा गया। इस बीच वाहन धू-धू कर जलने लगा।
सूचना मिलते ही पुलिस राहत बचाव दल के साथ Fire service द्वारा मौके पर पहुच कर आग बुझाई गयी है।