भारतीय प्रशासनिक सेवा के व्यस्त कार्यक्रम में रहते हुए भी नोएडा के डीएम में टोक्यो पैरालंपिक में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले अधिकारी का देश वासियों ने हवाई अड्डे से ही स्वागत सुरु कर दिया इस दौरान लोग एक सेल्फी के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए।
*मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के दिल्ली प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा नोएडा डीएम टोक्यो पैरालिंपिंक में देश का नाम रोशन करने पर आईएएस सुवास एलवाई जी का स्वागत कर शुभकामनॉए दी *
सिल्वर मेडल जीत पर नोएडा DM का ज़ोरदार स्वागत , टोक्यो पैरालिंपिक : नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने रचा इतिहास, पुरुष बैडमिंटन स्पर्धा सिल्वर मेडल जीत हासिल कर किया राष्ट्र का नाम रोशन नोएड़ा वासियों एवं मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन ने किया ज़ोरदार स्वागत के साथ बधाई दी , ड़ीएम आवास सेक्टर 20 नोएडा सायं 7 बजे पहुँचते ही उनके शुभचिंतकों का बधाई देने का लगा रहा ताँता , खेल प्रेमी एवं उनके शुभचिंतको ने इंदिरा गांधी हवाई अड्डा दिल्ली पर आगमन करते ही भारत माता की जय का नारा और चक्क दे इंडिया का गाना दिल्ली हवाई अड्डा से नोएडा तक गूंज उठा ,
सिल्वर मेडल विजेता ड़ीएम सुहास एल वाई ने कहा है कि कुछ गोल्ड मेडल से वंचित रह गया है जो की भविष्य में हासिल करने की क्षमता रखूँगा तथा प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्र गुज़ार करते हुए कहा है की उनके द्वारा मेरा ही नही बल्कि हर भारतीय खिलाड़ी का मनोबल बढ़ता गया उन्होंने मंत्र के रूप में कौन क्या कर रहा है और आपके आगे पीछे कौन है उसको नज़र अन्दाज़ करते हुए खेल पर ध्यान अकृषित करे जिससे की बस मन में खेल का ही ख़्याल आता गया और ज़िला एवं संस्थाएँ , मीडिया पत्रकार , देशवासियो का धन्यवाद किया ,