कुम्भ मे भरा पा का घड़ा बीजेपी नेता के द्वार पर फोड़ा
किच्छा
जिस पवित्र कुम्भ स्थली मे देवताओ को अमृत पान का गौरव प्रपट हुआ उसी कुम्भ नागरी मे कुम्भ मेले के दौरान महामारी के बाद भी जांच घोटाले का आरोप लगते हुए आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता के घर पर सांकेतिक रूप से बीजेपी के पाप का घड़ा फोड़कर इसे 2022 के विधान सभा चुनाव मे मुद्दा बनाने की बात कही
किच्छा में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है जिसमें आम आदमी के कार्यकर्ता आज घड़े लेकर भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के निवास पर पहुंचे |

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा के पाप का घड़ा भर चुका है और इसे आम आदमी घड़ा फोड़कर भाजपा की करनी और कथनी को जनता तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कुंभ मेले में जो कोरोना जांच घोटाला हुआ, अब लगता है कि उत्तराखंड सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है। आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करते हैं। भाजपा विधायक के कार्यालय के सामने घड़े फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया गया । और यह बताने का प्रयास किया कि भाजपा सरकार उत्तराखंड का पाप का घड़ा भर चुका है और इसका अंत निकट है।
जनार्दन सिंह सेक्टर प्रभारी