वनचौरा के पास एक पिकप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है जिसमें एक व्यक्ति घायल होने की बात सामने आ रही है।
उक्त स्थान के लिए बनचौरा चौकी से फोर्स रवाना हो गया है
सोबन सिंह पुत्र श्री रतन सिंह ग्राम अदाल्ड उम्र 52 वर्ष
उक्त वाहन बनचौरा रोड़ गुनाली के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें वाहन चालक ही सवार था जिसे निजी वाहन से पीएचसी बानाचौरा ले जा रहे हैं जिसे हल्की चोट आई बता रहे हैं