चलते करंट में काम करते बिजली मजदूर – हादसे के झटके दे रहा श्रम विभाग और कल्याण योजनाये

Share Now
https://youtu.be/GMv6TFYWNXA

कर्मचारियों का टोटा झेल रहा उत्तराखंड विधुत विभाग अकुशल मजदूरों को काम पर लगाकर उनकी जान से खेलने में लगा हुआ है, चलती लाइन में काम करने के बाद बिजली के झटके से घायल होते अथवा जान से हाथ धोने की बात सामान्य हो गयी है, जानकारी के अभाव में गरीब मजदूर श्रमिक कल्याण योजनाओं का भी लाभ नही ले पाते है, ऐसे में मजदूर की मौत के साथ ही उनके पीछे परिवार के पालन पोषण का भगवान भरोसा ही छोड़ दिया जाता है। ताजा मामला पौडी जिले का है जहाँ पाबो ब्लॉक में करंट चलती लाइन में काम करते एक गंभीर। घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

भगवान सिंह


पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में आज विद्युत विभाग की लापरवाही देखने को मिली, जिसमें कि विधुत विभाग की ओर से लाइन का कनेक्शन बंद किए बिना ही एक मजदूर को ट्रांसफार्मर सही करने के लिए भेज दिया गया। जिसमें की करंट लगने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए पाबौ अस्पताल भेजा गया । मगर मजदूर की गम्भीर हालात को देखते हुए उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है फिलहाल मजदूर की हालत स्थिर

बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पाबौ क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जिसे सही करने के लिए विद्युत विभाग की टीम के साथ एक मजदूर भी ट्रांसफार्मर सही करने गया था लेकिन विद्युत विभाग की ओर से करंट बंद किए बिना ही मजदूर ट्रांसफर सही करने गया वहीं लाइट की चपेट में आकर मजदूर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए ज़िला अस्पताल पौड़ी लाया गया है फिलहाल मजदूर खतरे से बाहर बताया जा रहा है वहीं विभाग की ओर से इस विषय में कोई जवाब नहीं दिया गया है।

error: Content is protected !!