गंगोत्री राजमार्ग पर सड़क हादसा -14 की अकाल मौत

Share Now
गंगोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग पर   कुज्जन के पास हुई सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जब कि दो घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा। एक घायल ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद मरने वालो का आंकड़ा 14 हो गया
सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर गंगोत्री राजमार्ग पर कुज्जन के पास  पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आकर एक टेम्पो ट्रैवल्स राजमार्ग गहरी खाई में गिर गया।
टेम्पो में कुल 15 लोग सवार थे जिसमें 13 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। दो घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। एक घायल युवती की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
मुख्यालय से लगे भंकोली गांव के लोग स्थानिय नागराज देवता की डोली के साथ गंगोत्री दर्शन को गए थे वापसी में कुज्जन के पास हुए भीषण हादसे के बाद जिले में मातम का मौहाल है। और जन्मास्टमी के मौके पर आयोजित सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।
बताते चलें कि एक ही गांव के 14 मृतकों में से 8 लोग एक ही परिवार के हैं। इसके बाद भंकोली गांव में भी मौत का सन्नटा पसरा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ITBP, SDRF की टीम के साथ मौके पर पँहुची ओर रस्सियों की मदद से खाई में उतर कर खोज और बचाव अभियान शुरू किया।
हादसे में घायल दो युवतियों को भटवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। डीएम आशीष चौहान ने बताया कि मौसम की खराबी के चलते घायलों को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर नही भेजा जा सका।
काँग्रेश पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप भट्ट ने घटना स्थल पर पहुँच कर मरने वालो के परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार से पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रु के मुआवजे की मांग की साथ ही चार धाम यात्रा मार्ग पर एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की भी मांग की है।
गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने भी मृतक के परिजनों के साथ अपनी संवेदना प्रकट की है।
error: Content is protected !!