एक नाबालिक ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना देकर बताया कि मुहल्ले के एक नाबालिग लड़की की शादी उसकी इच्छा के बिना करवाई जा रही है, फिर क्या था पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को समान समेटने की चेतावनी दी। दुल्हन के पिता को भी हिदायत दी कि 18 वर्ष पूरे होने के बाद ही बेटी की शादी करें
लाल कुआं के हल्दुचौड क्षेत्र मे एक नाबालिक लड़की ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को 112 फोन सेवा के माध्यम से सूचित किया और मदद मांगी।
बताते चलें कि हल्दुचौड क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की की शादी आज होनी थी, बरात पहुंचने से कुछ ही घंटे पूर्व लड़की ने 112 फोन नंबर डायल कर शिकायत दर्ज कराई कि वह नाबालिक है और उसका विवाह उसके घर वाले जबरन करवा रहे हैं ।
तत्परता दिखाते हुए पुलिस उसके घर जा पहुंची और शादी रुकवा दी। लड़की का परिवार यहां एक किराए के मकान पर रहता है । लड़की के परिजनों ने दिनेशपुर निवासी युवक के साथ शुभ लग्न में विवाह तय किया था । लड़की की हल्दी व मेहंदी की रसम भी पूरी हो चुकी थी परंतु शुभ लग्न में मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी के कार्यक्रम को रोकते हुए लड़की के पिता को सख्त हिदायत देते हुए समझाया वही लड़की के पिता का कहना है कि लड़की ने पहले नहीं बताया था कि उसे शादी नहीं करनी है।
उसने बताया कि लड़की की उम्र अभी 5 महीने कम है, शादी का पूरा खर्च और तैयारी की जा चुकी थी, पुलिस के निर्देश का पालन करते हुए 18 वर्ष पूरे होने के बाद कि लड़की की शादी।की जयेंगी।