11 दिन बाद पकड़ में आया गुलदार। घर के आंगन में रोटी बना रही किशोरी अनामिका पर किया था जानलेवा हमला।
17 जुलाई को पौड़ी जिले के घंडियाल गांव में 15 वर्षीय किशोरी पर जानलेवा हमला करने वाले गुलदार को आखिर वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया। शिकार के पास बार बार लौटने की आदत के चलते ही गुलदार पिंजरे में कैद हो पाया है।
भगवान सिंह पौडी

वन रेंजर राखी जुयाल ने बताया 17 जुलाई की रात को पोखड़ा ब्लॉक के घंडियाल गाँव मे गुलदार में अनामिका पर हमला कर घायल कर दिया था , विभागीय अनुमति मिलने के बाद मौके पर पिंजरा लगा दिया गया था, गुलदार की सक्रियता और गतिविधि देखने के लिए रात के समय चित्र लेने वाले कैमरा ट्रैप भी लगा दिए गए थे, मौके पर तैनात वन कर्मियों की टीम ने पगमार्क से पाया कि गुलदार घटना स्थल के पास बराबर आ रहा है, ट्रैप कैमरा से भी इसकी पुष्टि हुई थी, आखिरकार 28 जुलाई की रात को गुलदार पिंजरे में कैद हो गया जिसे हरिद्वार रेस्क्यू सेंटर में भेजा जा रहा है। उच्चस्तरीय अनुमति मिलने के बाद से लगातार गुलदार की निगरानी की जा रही थी गुलदार के वर्क निशान के आधार पर पता चला कि घटनास्थल पर बार-बार गुलजार की आवाजाही हो रही थी जिसके बाद मौके पर पिंजरा ट्रैप लगाकर गुलजार को पकड़ लिया गया है जिसे आगे हरिद्वार के जंगलों में छोड़ा जाएगा