कुंभ के मुख्य स्नान निपटने के बाद दिल्ली जाने के लिए हरिद्वार मार्ग खुला – कुंभ कि भीड़ को देखते हुए किया था रूट डायवर्ट

Share Now

कुंभ के मुख्य स्नानों के बाद रोडवेज बसों के रूट ने ली करवट ,  दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुला हरिद्वार का रास्ता , समय और किराये की भी होगी बचत\

अमित कण्डियाल, ऋषिकेश

महाकुंभ के मुख्य स्नान निपटने के बाद अब दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों के अस्थाई रूट ने करवट ले ली हैं। जी , हां , दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को अब लंबे रास्ते का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। दरअसल कुंभ मेला प्रशासन ने अमावस्या और वैशाखी के पर्व पर होने वाले गंगा स्नान को सुरक्षित संपन्न कराने के बाद दिल्ली जाने वाला हरिद्वार का रास्ता खोल दिया है। रास्ता खुलने पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों ने हरिद्वार होते हुए दिल्ली के लिए फर्राटा भरना भी शुरू कर दिया है। रोडवेज की बसे सीधी चलने से यात्रियों को अब समय के साथ – साथ किराये की भी बचत होगी। रूट खुलने से हरिद्वार रुड़की के यात्रियों को भी सहूलियत मिल गई हैं। जाम की समस्या से भी अब काफी राहत यात्रियों को मिलेगी। 

बता दें कि सोमवती अमावस्या और वैशाखी के स्नान पर हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कुंभ मेला प्रशासन द्वारा वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया था । ऋषिकेश डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल से हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वाहनों के रूट कुंभ प्रशासन ने डाइवर्ट करा दिए थे , जिसकी वजह से रोडवेज की बसें वाया देहरादून होते हुए दिल्ली जा रही थी। जिससे यात्रियों को समय और अधिक किराया चुकाना पड़ रहा था। सामान्य रूट खुलने से अब यात्रियों को समय और किराया दोनों की बचत होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!