देहरादून। फर्जीवाड़े से जमीन बेचकर महिला से 49.50 लाख रुपये हड़प लिए गए। तहरीर पर राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि सीमा गुसाईं की तहरीर पर केस दर्ज किया गयाा है। उन्होंने बताया कि वह नोएडा में नौकरी करती हैं। उन्होंने पिछले साल मकान बनाने के लिए देहरादून में जमीन खोजी थी। उन्हें ऑनलाइन पता चला कि राजपुर क्षेत्र में अनिमेष बंसल निवासी माजरा की जमीन है। उन्होंने इस पर दिए गए नंबर को कॉल लिया तो सुनने वाले ने अपना नाम अनिमेष बंसल बताया। अनिमेष से इस जमीन का सौदा 49.50 लाख रुपये में हो गया। पिछले साल इस जमीन की रजिस्ट्री भी उन्होंने कर दी। जमीन पर कब्जा लेने के लिए जब वह पहुंची तब भी उन्हें कुछ नहीं बताया गया। इसके बाद उन्होंने इस जमीन पर निर्माण शुरू किया। तब आसपास के लोगों ने बताया कि इस जमीन पर उनका कोई हक नहीं है। एक व्यक्ति ने इस जमीन को अपना बताया। इसकी जब उन्होंने जांच कराई तो पता चला कि अनिमेष बंसल का इस जमीन से कोई लेना देना नहीं है। एसओ ने बताया कि अनिमेष बंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।