देहरादून। सहस्त्रधारा रोड आईटी पार्क के पास स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में दून राइड टैक्सी यूनियन के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए। जिसमें सर्व समिति से वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजनेता रविंद्र आनंद को यूनियन का अध्यक्ष चुना गया। संगठन मंत्री की कमान नवीन सिंह चौहान एवं कोषाध्यक्ष ललित सोनी को मिली। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष रविंद्र आनंद ने कहा कि दून राइड टैक्सी यूनियन जो ड्राइवर एवं टैक्सी , मैक्सी मालिक एवं चालको के हित में पिछले डेढ़ वर्ष से कार्य कर रही है एवं यूनियन के किसी सदस्य को जहां भी जरूरत पड़ी है वहां यूनियन ने आगे बढ़कर मदद की है।
उन्होंने कहा कि यह उनके लिए चुनौती पूर्ण भरा पद है क्योंकि जहां एक और सभी को जोड़कर साथ लेकर के चलना है वहीं दूसरी ओर शासन, प्रशासन एवं परिवहन विभाग के साथ पग पग पर यूनियन के हित में चुनौतियां रहेगी जिसमें कई बार यूनियन का हित साधते हुए आंदोलन भी करने होंगे। उन्होंने कहा की वर्तमान में जो टैक्सी चालकों की हालत है वह किसी से छुपी नहीं है क्योंकि आए दिन नए-नए एग्रीगेटर ऐप नई-नई चुनौतियां पैदा कर रहे हैं। इस दौरान संगठन मंत्री नवीन सिंह चौहान ने जल्द से जल्द यूनियन के विस्तार की बात भी कहीं उन्होंने कहा की यूनियन के सदस्यों की संख्या को बढ़ाया जाएगा एवं सबको साथ में लेकर चला जाएगा। नवनियुक्त पदाधिकारीयो के नाम की घोषणा यूनियन के संरक्षक जोत सिंह बिष्ट ने की।