देहरादून – स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत निंरजनपुर मण्डी में जनपद में शत्प्रतिशत् मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मण्डी परिसर निंरजनपुर में ‘‘चाय चैपाल’’ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में संयुक्त मजिस्टेªट/नोडल अधिकारी स्वीप आंकाशा सिंह ने समस्त मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व पर बढ-चढकर भाग लेने का आह्वान किया, उन्होंने समस्त मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि सशक्त देश और प्रदेश के लिए तथा सशक्त सरकार के लिए मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है। इस अवसर पर सहय समन्वयक स्वीप पूजा नेगी एवं अखिलेश मिश्रा द्वारा उपस्थित जनमानस का लोकतांत्रित प्रक्रिया को सक्रिय करने के लिए मतदान एक महत्वपूर्ण आयामों के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए जनमानस को जागरूक किया। इस अवसर पर मण्डी सचिव विजय थपलियाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।