विधानसभा उपाध्यक्ष ने जनसंपर्क कर सुनीं जनसमस्याएं

Share Now

अल्मोड़ा। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान द्वारा विकासखंड भैंसियाछाना के ग्राम पंचायत तल्ली नाली एवं जिंगल में जनसंपर्क कर जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्राम पंचायत जिंगल में लघु डाल खंड अल्मोड़ा द्वारा (71-87 लाख) निर्माणाधीन सिंचाई लिफ्टिंग योजना का विभागीय अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया एवं विभागीय अधिकारियों को उक्त लिफ्ट पंपिंग सिंचाई योजना का कार्य तत्काल करवाते हुए सिंचाई हेतु ग्राम पंचायत को पानी की उपलब्धता करवाए जाने हेतु निर्देशित किया ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान मौके से ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष से वार्ता कर करवाया। कोविड-19 वायरस रोकथाम हेतु ग्रा
मीणों को मास्क वितरित किए, एवं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड 19 वायरस की रोकथाम हेतु  दी गई जानकारियों को जनता तक पहुंचाया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न विभाग द्वारा उपलब्ध किए गए राशन की जानकारियां भी ग्रामीण जनता को दी ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पर्याप्त  मात्रा में खाद्यान्न की व्यवस्था हो रही है। इस अवसर पर लघु डाल विभाग अल्मोड़ा के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार, सहायक अभियंता खंडूजा, सहित मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पाटी राजेंद्र सिंह राणा, मंडल महामंत्री मंगल सिंह रावत, मीडिया प्रभारी गोविंद सिंह मेहता,  ग्राम प्रधान ल्वेटा दौलत सिंह, ग्राम प्रधान सुकना सलूड़ी नवीन सिंह, ग्राम प्रधान सल्लाभाटकोट राजेंद्र प्रसाद, ग्राम प्रधान नाली योगेश कुमार, ग्राम प्रधान जिंगल दरबान सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता बंशीधर पांडे, जगदीश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन दुर्गापाल पूरण सिंह रावत, सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!