भगवान श्रीकृष्ण की बाललीला पर आधारित चित्रगीत बालू भगवान का लोकार्पण

Share Now

देहरादून। आर-3-फिल्म के बैनर तले भगवान श्रीकृष्ण की बाललीला पर आधारित चित्रगीत बालू भगवान का लोकार्पण सौरभ होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं द्वारा इसका लोकार्पण किया गया।
आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं आर3 फिल्म्स प्रोडक्शन की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस गीत को लैपटॉप पर दिखाया गया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में ऐसे आध्यात्मिक गीतों का समय समय पर निर्माण होते रहना चाहिए। इस भक्ति गीत में भगवान कृष्ण की बाललीला का सुंदर चित्रण किया गया है। यह गीत सुप्रसिद्ध युवा निर्देशक व अभिनेता विजय भारती द्वारा लिखा गया और सुरीली आवाज में गाया गया है। जबकि संगीत से विनोद चैहान व सुभाष पांडे ने सजाया है। गीत-संगीत और उत्तराखंड की वादियों में इस गीत को सुंदर और आकर्षक बना दिया और चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशुतोष ममगाईं, विशिष्ट अतिथि मनोहर लाल जुयाल, प्रोड्सर राम सिंह रावत, कैमरामैन नवी बरतवाल, मनमोहन डिमरी ,सीमा भारती, अनिशा रांगड्, रेणु भारती,रवी शाह, एवं अजय भारती उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ लोक कलाकार मणि भारती जी ने आए हुए सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!