औली – जल्दबाज़ी मे हुआ उदघाटन – तैयार नहीं हुई ओपन एयर आईस स्केटिंग रिंक

Share Now

सूबे की खूबसूरत शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा स्नो स्कीइंग के साथ साथ आईस स्केटिंग का लुफ्त उठाने के लिए राज्य योजना से करीब 1,39 करोड़ की लागत खर्च कर औली में देश की पहली ओपन एयर आईस स्केटिंग रिंक तैयार की है, ताकि देशी विदेशी पर्यटकों को औली में स्कीइंग के साथ बर्फ की नई आउट डोर एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद मिले साथ ही स्कीइंग के साथ अब आईस स्केटिंग और आईस हॉकी जैसी यूरोपीय विंटर स्पोर्ट्स स्पर्धओ में उतराखंड के लिए यहाँ के लोकल एथलीट तैयार हो सके,और स्थानीय लोगों को रोजगार का एक और साधन खुले, लेकिन अबतक इस रिंक में सरकार द्वारा कोई भी इवेंट शुरू नही करवाने को लेकर इस रिंक निर्माण पर भी सवाल उठने लगे है,सूत्रो की माने तो पर्यटन मंत्री द्वारा उद्घाटन करने के बाद भी अभी यह रिंक पूरी तरह तैयार नही हुआ है,फिर भी इसके ओपनिंग की इतनी जल्दबाजी दिखाना कई सवाल खड़े करने लगी है,इसका दूसरा पहलू ये है की सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल जी महाराज द्वारा तीन माह पूर्व ही इस खूबसूरत ओपन एयर आइस स्केटिंग रिंक का जोशीमठ में धूमधाम से ओपनिंग करा देने के बाद पर्यटन महकमा और संभंधित विभाग इसको लेकर खामोश है,जबकि खुद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है |

इसको लेकर खुद मंत्री जी अपने सम्बोधन मे संबन्धित अधिकारी को निर्देश दे चुके है |

जिला पर्यटन अधिकारी चमोली को पर्यटन मंत्री ने विशेष रूप से कहा था कि रिक तैयार होने के बाद अब यहाँ कोई बड़ा आयोजन अवश्य किया जाय | रशियन दूतावास से संपर्क कर यहाँ रूसी आईस बेले एवेंट्स कराने तक की महाराज जी की योजना पर उन्ही के महकमे के आला अधिकारी पलीता लगाने में जुटे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!