प्रत्येक व्यक्तित को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहॅूुचाने के लिए शुरू “आयुष्मान भवः अभियान”

Share Now

जिले में आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत संचालित ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ आज से शुरू हो गया है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला मुख्यालय स्थित चिकित्सा परिसर में आयोजित समारोह में द्वीप प्रज्जवलित कर सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करने के साथ ही आयुष्मान भवः अभियान के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में स्थापित अत्याधुनिक उपकरणों का लोकार्पण करने के साथ ही अस्पताल के डेंगू वार्ड सहित अन्य वार्डों में जाकर मरीजों के उपचार का जायजा लिया।

आयुष्मान भवः अभियान कीे शुरूआत के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के संबोधन को सुनने के बाद जिला स्तर पर आयुष्मान भवः अभियान की विधिवत लांचिंग की गई।

इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्तित को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहॅूुचाने के लिए शुरू किए गए इस महत्वाकांक्षी और अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही अन्य विभागों और समाज के प्रत्येक वर्ग को सहयोग करना होगा। उन्होंने सेवा पखवाड़ा के दौरान अस्पताालों से लेकर गांव स्तर तक शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड एवं ‘आभा‘ आईडी बनाने सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करने का लक्ष्य सौ फीसदी पूरा करने की अपेक्षा की।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. आर.सी.एस. पंवार ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान जनपद में दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के दौरान आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला एवं आयुष्मान सभाओं का आयोजन करने के साथ ही चिकित्सालयों में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, अंगदान-महादान के संबंध में वृह्द जागरूकता अभियान भी संचालित किए जाएंगे।

सेवा पखवाड़ा में जिला चिकित्सालय सहित जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, कॉमन सर्विस सेंटर्सं, हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों एवं गांवों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। सभी सामुदायिक चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क दवाओं एवं जांच के साथ ओ.पी.डी., गैर संचारी रोगों की जांच, टेली कंसल्टेशन, आयुष्मान कार्ड वितरण, ई.एन.टी., नेत्र रोग, आभा आई.डी. बनाना एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ के संबंध मंे जानकारी प्रदान की जायेगी। अभियान के अन्तर्गत रक्तदान करने वाले इच्छुक नागरिकों का ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जायेगा एवं अंगदान महादान हेतु लोगों को प्रेरित किया जायेगा।

जिले में आयुष्मान भवः अभियान के शुभारंभ के अवसर पर जिला अधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड धारकों को कार्ड वितरित किये गये।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में स्थापित एडवांस्ड माइक्रोस्कोप तथा मोतियांबिद के इलाज में काम आने वाले अत्याधुनिक लेजर मशीन का लोकार्पण भी किया। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड सहित अन्य वार्डों में जाकर मरीजों का हाल-चाल जाना। जिलाधिकारी ने सीएमओ और प्रमुख अधीक्षक को डेंगू के मरीजों के उपचार की मुकम्मल व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर बताया गया कि जिला अस्पताल में डेंगू के दस मरीज भर्ती हुए थे जिनमें से चार लोग स्वास्थ्य हो गए हैं और बाकी मरीजों का उपचार संतोषजनक ढंग से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!