कृषि बिल वापस लेने को लेकर बजरंग दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Share Now

गदरपुर। कृषि विधेयक बिल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन के नेतृत्व में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से कृषि विधेयक बिल को वापस लेने की मांग की, साथ ही प्रदर्शनकारियों ने भारत बंद का समर्थन भी किया।देश भर के विभिन्न राज्यों में कृषि विधेयक बिल के खिलाफ किसान बीते दिनों से आंदोलनरत हैं। किसान केंद्र सरकार से लगातार कृषि बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसी के चलते अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किसानों को साथ लेकर गदरपुर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार भूपेंद्र सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन अध्यादेशों को किसानों पर जबरदस्ती थोपे गए हैं, जो कि किसान हित मे नही हैं। इसलिए आज किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि लाखों किसान अपने परिवारों को छोड़कर ठंड में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते उन्होंने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर तीनों अध्यादेशों को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!