बसंत विहार पुलिस : स्कूटी चोरों की शामत – एक दिन मे गिरफ़्तारी

Share Now

थाना बसंत विहार देहरादून अंतर्गत जीएमएस रोड पर खड़ी होंडा एक्टिवा पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया । मामले की प्राथमिकी रिपोर्टें एक मार्च को पुलिस को दी गई । उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने 24 घंटे मे मामले का खुलासा करते हुए चोर को स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया


दिनांक 01-03-2022 को राहुल सिंह सूरीयाल पुत्र भूपेंद्र सिंह सूरीयाल निवासी खदरी मोहल्ला थाना कोतवाली नगर देहरादून ने थाना बसंत विहार आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 28-02-22 को उन्होंने अपनी हौंडा एक्टिवा UK07-FB-8179 को ESS ELL HONDA जीएमएस रोड पर खड़ी की थी I जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है I उक्त प्रार्थना पत्र पर दिनांक 01-03-22 को थाना बसंत विहार पर मुकदमा अपराध संख्या 63/22 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया I
उक्त वाहन चोरी के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए , जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट निर्देशन में थानाध्यक्ष बसंत बिहार द्वारा उपरोक्त अभियोग में अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा स्कूटी बरामदगी के लिए थाना बसंत विहार पर एक टीम का गठन किया गया I गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए मुखबिर मामूर किये गए तथा आज दिनांक 02-03-2022 को समय सायं 04 :45 बजे वैभव चौक के पास वाहन चेकिंग व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमन उर्फ चंदन पुत्र सुनील चंद निवासी 96 इंद्रेश नगर थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष को उक्त चोरी गई एक्टिवा के साथ अंतर्गतगत धारा 380/411 ipc के तहत गिरफ्तार किया गया I अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा I

नाम पता अभियुक्त

अमन उर्फ चंदन पुत्र सुनील चंद निवासी 96 इंद्रेश नगर थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष

अभियुक्त से बरामदगी

हौंडा एक्टिवा UK07-FB-8179

पुलिस टीम

उप निरीक्षक प्रवीण सैनी
कांo 203 जितेंद्र कुमार
कांo 1776 डंबर सिंह
कांo 576 रामनारायण ध्यानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!