महाकुंभ पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाई त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी , प्रशासन ने की व्यवस्थाएं दुरुस्त |
ऋषिकेश
अमित कण्डियाल
अमावस्या पर आस्था के महापर्व कुंभ के स्नान की झलक गंगा तट हरिद्वार से ऋषिकेश तक देखने को मिली। तीर्थनगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट के गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं के साथ – साथ देव डोलिया भी स्नान के लिए पहुंची। जहां पुजारियों द्वारा देव-डोलियों को गंगा स्नान करवाया गया। जिनको देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने मां गंगा के साथ-साथ देव डोलियों का भी आशीर्वाद लिया।
कुंभ के मद्देनजर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के स्नान के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है। साथ ही व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया हैं। कुंभ के मुख्य स्नान के चलते अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना थी लेकिन पुनः बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए तीर्थनगरी के घाटों पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक देखने को नहीं मिली। ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान एवं अधिकारी भी मुस्तेदी के साथ नजर आए।