विधानसभा अध्यक्ष कैंप कार्यालय में घुस आया सांप |
अमित कण्डियाल, rishikesh
मंगलवार की सुबह अचानक बैराज स्थित विधानसभा अध्यक्ष कैंप कार्यालय में एक विशेष प्रजाति का सांप घुस आया। जिसको देखते ही कैंप कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों और अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों का हल्ला सुनकर सांप पेड़ की जड़ के पास जाकर झाड़ियों में छुप गया। कैंप कार्यालय के कर्मचारियों ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम की ओर से रेंजर महेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में वनकर्मी कमल सिंह ने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया। जिसके बाद कैंप कार्यालय में मौजूद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और अन्य कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
कमल सिंह ( वनकर्मी )