भानियावाला : फीस नहीं भरने पर स्कूल ने छात्रों के रोके रिपोर्ट कार्ड – हंगामे के बाद बैक फूट पर स्कूल प्रशासन

Share Now

फीस जमा न करने पर छात्रों का रिपोर्ट कार्ड रोकने से हुए हंगामे के बाद आखिरकार स्कूल  प्रशासन को अभिभावक संघ के सामने झुकना पड़ा | तीन घंटे चली बहस के बाद अभिभावकों को उनके बच्चो के रिपोर्ट कार्ड दिए गए |

नैशनल एसोसिएशन फॉर  पैरेन्ट्स एंड स्टूडेंस्ट्स राइट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश राघव ने बताया माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला देहरादून के द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चो के रिपोर्ट कार्ड रोके गए है । राघव ने बताया स्कूल के द्वारा वार्षिक पी टी एम का आयोजन किया गया था जिसमे जब अभिभावक जब पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने अभिभावको को बच्चो के रिपोर्ट कार्ड देने से मना कर दिया और कहा कि  आपकी फीस जमा नही है इसलिए आपको बच्चे के रिपोर्ट कार्ड नही मिलेंगे,  इसके लिए आप स्कूल की प्रिसिंपल से बात करे बच्चो के रिपोर्ट कार्ड उनके ऑफिस मे है । तब सभी अभिभावक उनके ऑफिस मे गये तो प्रिसिंपल ने रिपोर्ट कार्ड देने से इनकार किया और कहा पहले आप फीस जमा करे उसके बाद ही आपको बच्चो के रिपोर्ट कार्ड मिलेगे तो भी सभी अभिभावको ने एकजुटता के साथ  हंगामा कर दिया| यह हंगामा लगभग तीन घन्टे तक चलता रहा | बड़ी मशक्कत के बाद मे स्कूल की प्रिसिंपल ने स्कूल प्रबंधक से फोन पर बातचीत कर अभिभावको को रिपोर्ट कार्ड  दिये ।

जन्म तिथि पर गौर कीजिये

योगेश राघव ने बताया कि हद तो तक हो गई जब  इतनी  मशक्कत के बाद जब उनके  बच्चे  का रिपोर्ट कार्ड उन्हें दिया गया तो वे आश्चर्य चकित रह गए |  रिपोर्ट कार्ड मे बच्चे  की जन्म तिथि 01/01/1000 लिखी हुई थी उसके बाद मैने इस की शिकायत स्कूल की प्रिसिंपल से की उन्होंने अपनी इस गलती को स्वीकार किया ।

नाराज़गी व्यक्त करने वाले अभिभावको मे सुनील नेगी,नरेन्द्र सजवाण, प्रवेश कश्यप,  मनदीप सैनी, मोनू सैनी, सुनील वडोनी, साहब सिंह बिष्ट, प्रवीन मलिक, सम्भू प्रसाद, नवनीत कौर, प्रमिला बिष्ट, सविता चौहान, रेखा, पूनम संगीता, कविता, दीपक रावत , राजेश तोपवाल, आदि अभिभावक शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!