सीएम के सतपुली में कमीसन की भेंट चढ़ी सड़क, नए सीएम के तेवर से लोगो मे ज़ीरो टॉलरेंस की बढ़ी उम्मीद

Share Now

इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल

एक सड़क पर कमीशन की भेंट

नेशनल हाईवे 534 पर हो रहा डामर उखड़ा 5 दिन में, मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र सतपुली के निकट मैटाकुण्ड में

सतपुली : आये दिन सड़को की बदहाली की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और कल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रथुवाढाब की सड़क का संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया था

आज हम आपको जिस सड़क को दिखा रहे हैं वो खुद मुख्यमंत्री तीरथ रावत के गृह क्षेत्र सतपुली के निकट नेशनल हाईवे 534 की है जिसके निकट राजकीय इंटर कॉलेज मैटाकुंड है

यहाँ पर डामरीकरण मात्र 5 दिन पहले किया गया था लेकिन गुणवत्ता खराब होने के कारण इस सड़क का डामरीकरण हल्के हाथ से ही उखड़ जा रहा है

ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा शुरू में ही कार्यदायी संस्था को कहा गया था कि ये गलत कार्य हो रहा है ये डामरीकरण नही टिक सकता लेकिन कार्यदायी संस्था ने उनकी एक नही सुनी

अब आप जान सकते हैं कि ये नेशनल हाईवे का डामरीकरण भी कमीशन की भेंट चढ़ गया

अब जिस तरह से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रथुवाढाब की सड़क पर हो रहे डामरीकरण पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की तो इस पर क्या कार्यवाही होगी ये वक्त बताएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!