नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में दिल्ली सरकार का बड़ा अफसर गिरफ्तार

Share Now

अल्मोड़ा। नाबालिग छात्रा से दुराचार का प्रयास व छेड़छाड़ करने वाले आरोपित प्रशासनिक अफसर एवी प्रेमनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार देर शाम यह मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर हो गया था। जिसके बाद रानीखेत पुलिस ने आरोपित अफसर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित अफसर को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली निवासी एक नाबालिग ने दिल्ली सरकार में तैनात एक संयुक्त सचिव पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। आरोपित एवी प्रेमनाथ के खिलाफ राजस्व पटवारी चौकी गोविंदपुर में पॉक्सो एक्ट 7/8 आईटी 66 डी और आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी एवी प्रेमनाथ अल्मोड़ा तहसील के गोविंदपुर स्थित डंडाकांडा नामक स्थान में प्लीजेंट वैली नाम से एक स्कूल का फाउंडर मेंबर बताया जा रहा है। आरोप है कि अपने इसी ऐशगाह पर उसने नाबालिग से दुराचार का प्रयास किया था। इस मामले के सामने के बाद क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। बीते मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर नारेबाजी की थी। ग्रामीण आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। एवी प्रेमनाथ का विवादों से पुराना नाता है। इससे पहले उन पर डांडा-कांडा गांव में अतिक्रमण व अवैध निर्माण का मामला चल रहा है। इस मामले में एसडीएम ने नोटिस भी जारी किया था। प्रेमनाथ व उनकी पत्नी और एनजीओ संचालक पर सौ नाली जमीन खरीदने संबंधित मुकदमा भी चल रहा है। लेकिन इस मामले में दोनों की गिरफ्तारी के लिए हाईकोर्ट से स्टे मिला हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!