हॉस्पिटल में मनाया पुलिस कर्मी का जन्म दिन बन गया यादगार, इस तोहफे की सब तरफ हो रही चर्चा

Share Now

जन्मदिन उत्सव मनाने के धर्म और पूजा पद्धति के अनुसार अलग अलग तरीके हो सकते हैं, किंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पूजा पद्धति और धर्म से ऊपर उठकर मानवीयता को सर्वश्रेष्ठ धर्म मान कर उसकी पूजा करते हैं । उत्तरकाशी पुलिस में तैनात कांस्टेबल संतोष ने अपने जन्मदिन को एक प्रेरक प्रसंग बना दिया। दरअसल उनके जन्मदिन के मौके पर जिला अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला को खून की सख्त जरूरत थी , संतोष को अपने जन्मदिन पर इससे बेहतर मौका और कुछ नहीं लगा और उन्होंने तत्काल जाकर रक्तदान कर अपने जन्मदिन को ही यादगार बना दिया। ऐसे ही कुछ कर्म समाज को बदलने की क्षमता रखते हैं।

गिरीश गैरोला

मंगलवार को भराणगांव, उत्तरकाशी निवासी उदयवीर पुत्र श्री मिठन द्वारा पुलिस मीडिया सेल को फोन के माध्यम से बाताया गया कि “मेरी पत्नी का जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में प्रसव हुआ है, जो अभी हॉस्पिटल मे ही एडमिट है, डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी को खून की आवश्यकता है। सर, मेरी पत्नी का ब्लड़ ग्रुप B+ है, प्लीज हमारी मदद करो!”

उक्त सूचना को पुलिस मीडिया सेल, उत्तरकाशी मे नियुक्त कर्म0गणों द्वारा तुरन्त विभिन्न व्हाट्सप्प ग्रुप मे प्रसारित किया गया, जैसे ही यह सूचना कोतवाली उत्तरकाशी में नियुक्त कानि0 सन्तोष चौहान के पास पंहुची वह मानवता का परिचय देते हुये तुरन्त जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के ब्लड़ बैंक में जाकर उनके द्वारा उक्त महिला को रक्तदान किया गया। महिला के परिजनों द्वारा मित्र पुलिस के इस मानवीय कार्य हेतु आभार प्रकट किया गया।
कानि0 सन्तोष चौहान द्वारा बताया गया कि आज उनका जन्मदिन है और जन्मदिन मनाने का उनके पास इससे बढिया कोई अवसर नहीं था।

           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!