उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के भले ही लाख दावे किए जाएं किंतु हकीकत की पोल उत्तरकाशी जिले के डोडी ताल ट्रैक पर खुल रही है । विश्व प्रसिद्ध डोडी ताल न सिर्फ एक ट्रैकिंग स्थल है बल्कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यहां हिंदू धर्म के प्रथम पूज्य गणेश की जन्मस्थली भी है। इस ट्रैक पर हर वर्ष हजारों ट्रैकर्स के साथ ट्रेनी आईएएस का दल भी ट्रैक करने पहुंचता है। अगोड़ा गांव से कुछ दूरी पर भेबरा के पास गाड़ को पार करने के लिए बना हुआ पुल वर्ष 2012 की आपदा में बह गया था उसके बाद से अभी तक यहां पर कोई स्थाई पुल का निर्माण नहीं हो सका
हर साल की भांति एक बार फिर से ग्राम सभा अगोड़ा के ग्रामीणों ने सरकार को फिर से आईना दिखाया है ।
ग्राम प्रधान अगोडा मुकेश पंवार ने बताया कि गांव के लोगों की छनिया नाले के उस पार पड़ती हैं जहां उन्हें अपने खेती और पशुओं के लिए जाना आना पड़ता है , लिहाजा ग्रामीणों ने श्रमदान कर अपने स्तर से ही अस्थाई पुल का इस साल भी निर्माण कराया है। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द इस ट्रैकिंग स्थल पर संपर्क मार्ग बेहतर करने के साथ पुल निर्माण भी किया जाए