-नदीम परवेज़ –
धारचूला
सीमांत क्षेत्र धारचूला में बिशन सिंह चुफाल उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कोविड 19 के आइशोलैशन सेन्टर का किया मुआयना ।साथ ही धारचूला के उपजिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया ।ओर धारचूला मैं वैक्सीन कि किल्लत पर शाशन में वार्ता की ओर धारचूला के डाक्टर स्टाफ व्यापारियों वह जनप्रतिनिधियों को कोरोनावायरस के समाप्ति के लिये सहयोग करने पर सराहना कि साथ ही हर न्याय पंचायत पर टेस्टीग ओर दवा किट बांटने के आदेश दिये । धारचूला में केस घटने पर लापरवाही न करने का संदेश भी दिया ।
ओर जो वेक्सीनेशन का कार्य रुका है उसमें कल से 18 साल से ऊपर शुरू करने का आश्वासन दिया है
बिशन सिंह चुफाल उत्तराखंड सरकार कैबिनेट मंत्री