सरकार के सौ दिन का जश्न मनाकर जनता के घावों पर नमक छिड़क रही भाजपाः नवप्रभात

Share Now

विकासनगर। प्रदेश सरकार के सौ दिन के जश्न को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व काबीना मंत्री नवप्रभात ने जनता के घावों पर नमक मिर्च छिड़कने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार दूसरे कार्यकाल के सौ दिन का जश्न मनाने वाली सरकार अभी तक गांवों में मूलभूत सुविधाएं विकसित नहीं करा पाई है।
गुरुवार को पूर्व काबीना मंत्री विकासनगर विधानसभा के कटापत्थर में ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संवाद के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक गांव में पीने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं है। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने क्षेत्रीय विधायक के सामने अपनी समस्या रखी थी, लेकिन विधायक ने उनकी समस्याओं पर गौर नहीं किया। विधायक की बेरुखी के चलते अब ग्रामीणों को खुद के संसाधनों पर ही पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि विकासनगर विधानसभा में विकास की असलियत गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की पीड़ा सुनने पर सामने आ रही है। कहा कि यह हाल सिर्फ कटापत्थर का ही नहीं बल्कि विकासनगर विधानसभा के कई गांवों का है। कहा कि मानसून शुरू हो चुका है। बावजूद इसके बाढ़ सुरक्षा के कार्य नहीं हो पाए हैं। यमुना से ढकरानी पंचायत के निचले हिस्से में बसी बस्तियों को खतरा पैदा हो गया है। पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार को सौ दिन का जश्न मनाने के बजाय जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुंवर पाल सिंह, अभिनव ठाकुर, पूर्व प्रधान विरेंद्र कांतिराम, राजदीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!