अपनी मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का धरना जारी

Share Now

देहरादून। संयुक्त मंच के शहीद स्मारक में राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में देय 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर चल रहे धरने को गुरुवार को एक माह व क्रमिक अनशन को 20 दिन पूरे हो गए। एक माह बाद भी सरकार कि बेरुखी से आंदोलनकारियों में रोष है।
संयुक्त मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती ने बताया कि वर्षा के बावजूद मातृ शक्ति ने क्रमिक अनशन की कमान संभाली हुई है। क्रमिक अनशन में ऋषिकेश की आंदोलनकारी विमला बहुगुणा और कृष्णा खत्री के साथ नारायणबगड़ चमोली के रणजीत सिंह रावत और उत्तरकाशी के रामचन्द्र नौटियाल बैठे। धरने के समर्थन में यूकेडी की उत्तरा पंत, पूर्वानंद बंगवाल, रेणु नेगी, संगीता उनियाल, नवनीत गुसाईं, प्रभात डंडरियाल, हरीश पन्त, विजयेश नवानी, अमर सिंह रतौलिया, विक्रम भंडारी, अम्बुज शर्मा, विकास रावत, सूर्यकांत बमराडा, राम किशन, युद्धवीर सिंह चैहान, वीरेन्द्र रावत, शैलेन्द्र राणा, केएस कंडवाल आदि बैठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!