तल्लानागपुर के बेटे को आशीर्वाद देकर सदन में भेजेंः हरीश रावत

Share Now

रुद्रप्रयाग । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारनाथ उपचुनाव में धुआंधार प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा के सबसे बड़े गांव बावई में जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर हरीश रावत को सुना।
अपने संबोधन में उन्होंने तल्लानागपुर क्षेत्र को नमन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने बडी प्रतिभाएं इस देश को दी हैं। इस धरती ने बीएस नेगी जैसे व्यक्ति को जन्म दिया, जो ओएनजीसी जैसी देश की बड़ी कंपनी के पहले चौयरमेन थे। उन्हांेने कहा कि इस समय तल्लानागपुर का बेटा मनोज रावत चुनावी मैदान में है और आप उसे अपना आशिर्वाद जरुर दें। हरीश रावत ने कहा कि जनता ने भाजपा को सब कुछ दिया है। उन्हें विधानसभा चुनाव जीताने के साथ ही लोकसभा चुनाव जीताया, लेकिन अब भाजपा आम जनता को चबा रही है। उन्होने आग्रह करते हुए कहा कि इस बार मनोज रावत को जीताकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें। उन्होने बताया कि तल्लानागपुर का बेटा मनोज रावत वो पहला व्यक्ति था, जो मजबूत भू-कानून के लिए लड़ा। देवस्थानम् बोर्ड के खिलाफ सरकार से लड़ा। केदारनाथ में सोना चोरी करने वालों के खिलाफ लड़ा। ऐसे में इस मिट्टी के बेटे को आप इस बार ये चुनाव जरुर जीताएं। उन्हांेने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी, तब मनोज रावत ने हर वर्ग के लिए पेंशन की व्यवस्था की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने सारी पेंशन बंद कर दी हैं। उन्हांेने वादा किया कि जब हमारी सरकार आएगी तो इन पेंशन को व दोबारा शुरु करेंगे। इतना ही नहीं इसमें दी जाने वाली धनराशी को भी बढाएंगे। जनसभा में हरीश रावत के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर संजवाण, प्रत्याशी मनोज रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवाण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!