देहरादून। आप पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को पूरी तरह से निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे को लेकर पूरा प्रदेश कई सैगातों की उम्मीद लगाए बैठा था, लेकिन सौगात तो दूर ,प्रधानमंत्री ने उन सभी मर्यादाओं का हनन कर दिया, जिन मर्यादाओं का सदियों पुराना इतिहास रहा है। केदारनाथ बाबा के ग्रभ गृह की तस्वीरें ,पहली बार लाइव टेलीकास्ट की गईं, मंदिर परिसर में पीएम द्वारा जूतों का इस्तेमाल किया गया, जो हिंदुओं की आस्था पर गहरी चोट है।
आप प्रवक्ता ने कहा कि, बडे ही दुर्भाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए रेड कारपेट का इस्तेमाल किया, जो आज तक किसी भी राजनेता द्वारा बाबा के दर पर नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, मंदिर परिसर में जूते पहनकर घूमना और ग्रभ गृह से चौनलों में अपनी पूजा का लाईव टेलीकास्ट करवाना, ये वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने बाबा केदारनाथ मंदिर के सदियों से चले आ रहे रीति रिवाजों का हनन किया किया है। उन्होंने कहा ,मंदिर के ग्रभ गृह में आजतक फोटों खींचना और उन फोटो को किसी भी हाल में सार्वजनिक नहीं किया जाता है ,लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने सभी नियमों को ताक पर रखकर सिर्फ अपने हित के लिए सदियों पुरानी परंपराओं का अनादर किया है। उन्होंने कहा कि, बाबा केदारनाथ की नजर में सब भक्त एक समान हैं ,फिर आखिर कैसे प्रधानमंत्री ने इन परंपराओं को तोडने का दुस्साहस किया। इसके लिए भगवान और हिंदु समाज के लोग पीएम मोदी और बीजेपी को कभी माफ नहीं करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि, तीर्थ पुरोहितों की मुख्य देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को भी प्रधानमंत्री ने कोई तवज्जो नहीं दिया। जबकि एक दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों को मनाने आए थे। प्रधानमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों की बात तो जरुर कही, लेकिन देवस्थानम बोर्ड पर उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला । जिस कारण तीर्थ पुरोहितों में सरकार के प्रति और ज्यादा नाराजगी बढ गई है। उन्होंने कहा कि, तीर्थ पुरोहित भगवान और भक्तों के बीच की तहत्वपूर्ण कडी हैं ,लेकिन उनका ऐसा तिरस्कार बीजेपी को बहुत भारी पडेगा।
आप प्रवक्ता ने कहा कर्नल कोठियाल ने बीते दिन पीएम मोदी के दौरे को लेकर 5 सवाल भी पूछे थे ,लेकिन उनका जवाब किसी भी बीजेपी के नेता ने नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा कि, भगवान सबके लिए बराबर हैं। लेकिन भगवान और हिंदुओं की आस्था से सरेआम खिलवाड करना आप पार्टी और समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब बीजेपी को जरुर देगी जो अपने घमंड के आगे भगवान को भी कुछ नहीं समझ रही है।