विकासनगर। राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बुलाकीवाला गांव में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों की वजह से आज पूरा देश परेशान है, महंगाई अपने चरम पर है, आम आदमी को ₹1000 का गैस सिलेंडर भरवाने से पहले भी सोचना पढ़ रहा है।
भाजपा खुद को हिंदू हितेषी पार्टी कहती है लेकिन भाजपा किसी की भी हितैषी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ अमीर उद्योग पतियों की अंबानी की और अडानी की हितैषी हैस हिंदू हो या मुसलमान महंगाई और बेरोजगारी से आज पूरा देश परेशान है स भाजपा की सरकारें आपदा प्रबंधन में फेल हैं, किसी को रोजगार देने की इनके पास कोई नीति नहीं है, तमाम सरकारी संपत्तियां बिक रही हैं, और भाजपा की नीतियों से सिर्फ अल्पसंख्यक को नहीं हिंदुओं को अधिक नुकसान हो रहा हैस आज आवश्यकता इस बात की है कि हिंदू मुसलमान सब लोग एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करें ताकि इस देश को बर्बाद होने से बचाया जा सके क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के बस का ना तो देश संभालना है और ना देश चलाना है। इस मौके पर उपस्थित राहुल प्रियंका गांधी सेना अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद अकरम एवं उपाध्यक्ष रिजवान अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को यह निर्णय करना होगा कि कांग्रेस ही उनकी समस्याओं का एकमात्र समाधान कर सकती है स कांग्रेस ने ही हिंदुस्तान को आजाद कराया और समाज के हर वर्ग का सम्मान किया स भारतीय जनता पार्टी का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इस बात का जवाब दें कि जब पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के लोग मुसलमानों पर कोरोना से लाने का दोष लगा रहे थे तब वह कहां थे स
इस मौके पर युवा नेता सादिक मलिक को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में विधानसभा महासचिव नियुक्त किया गया। इस मौके पर इश्तेखार, शौकत अली, रिजवान, साहिबान, जहीर हसन, मेहंदी हसन, ताहिर हसन, तालिब, मोहम्मद आजम, फरमान, तसव्वर, जाहिद, आबिद, असजाद, ओवैस, तनवीर, ताज़ाम्मुर, आशिक, अकरम, वाजिद, इकलाख, साहिब आदि मौजूद रहे।