कैबिनेट मंत्री ने कैदियों संग मनाया जेल दिवस
प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने रोशनाबाद जिला कारागार मे बंदियो संग जेल दिवस मनाया
संविधान निर्माता डॉ. बाबा भीम राव अंबेडकर व महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण के बाद जिला कारागार में विभिन्न यूनिटो का निरीक्षण किया!,
इस मौके पर जेल परिसर मे विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज जिला कारागार मे कैदियों से मिलकर जेल के प्रति जो उनकी अवधारणा बनी हुई थी उसे जानने व समझने का मौका मिला साथ ही यह देखकर अच्छा लगा कि यहां पर बंदी कुछ न कुछ रोजगार फरक काम सिलाई,कढ़ाई,बुनाई,बागवानी सहित कई अन्य प्रकार से अपना कौशल बढ़ा रहे हैं। उन्होंने करगार में स्थित चिकित्सालय में उपचार करा रहे बंदियों से उनका हालचाल जाना व कुशलक्षेम पूछी।
कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में सभी को चैत्र नवरात्रि , नवसंवत्सर और रमजान की शुभकामनाएं दी। उन्होने कैदियो से कहा कि वे यहां पर जिस भी अपराध के कारण आए हैं अगर आप आज अपने उस अपराध का पश्चाताप कर रहे है और जिस प्रकार से यहां पर आप सभी के द्वारा अलग अलग कार्य किये जा रहे है वह स्वयं में बड़ी बात है।
कैदी यहां से बाहर जाए तो एक बेहतर इंसान बनकर जाए और समाज की मुख्यधारा में सम्मलित हो।
इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने जिला कारागार में क्रिकेट प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया और सभी को आश्वस्त किया कि जेल से संबंधित जो भी समस्याएं चाहे वह पैरोल, स्वास्थ्य, महिलाओं की बेहतरी से जुड़ी हैं, उनपर अवश्य कार्य किया जाएगा ताकि कैदियों का भविष्य बेहतर हो सके।