सीएम की विधानसभा सीट के लिए दिल्ली से बुलावा

Share Now

दिल्ली: चलो बुलावा आया है गंगोत्री भागीरथी माता ने मुख्यमंत्री को बुलाया है| 14-15 जून को तीरथ सिंह रावत दिल्ली पहुँचेंगे राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति सहित कई केंद्रीय मंत्रीयो से करेंगे मुलाक़ात |

उत्तराखंड विधान सभा उपचुनाव पर चुनावी घोषणा कुछ समय के लिए टली – नैनीताल विधायिका इंदिरा ह्रदयेश के आकस्मिक निधन के बाद सीट रिक्त होने से कुछ समय के लिये उप चुनाव टहल सकता है |

हरीश असवाल नयी दिल्ली

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कहां से चुनावी ताल ठोकेंगे इसे लेकर सभी के मन में संशय बना हुआ है। जिसको लेकर प्रदेश भाजपा में मंथन का दौर शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर अपने उपचुनाव और मिशन 2022 को लेकर एक दौर का मंथन कर आए हैं। अब प्रदेश भाजपा मंथन कर उस सीट को चिन्हित करेगी जहां से मुख्यमंत्री तीरथ रावत उपचुनाव लड़ेंगे। चर्चा चल रही है कि क्या वो गंगोत्री विधानसभा सीट होगी जो विधायक गोपाल रावत के निधन से खाली हुई है या फिर पौड़ी संसदीय क्षेत्र के किसी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री चुनावी ताल ठोकेंगे? इस पर मंथन दौर अब शुरू हो चुका है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की मौजूदगी में सरकार और संगठन के मध्य शुक्रवार को देर शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक हुई और मुख्यमंत्री की सीट को लेकर चर्चा भी की गई। इसके लिए कई सीटों पर संभावनाएं तलाशी गईं हैं। जिनमें गंगोत्री के अलावा चौबट्टाखाल, धर्मपुर, यमकेश्वर, बदरीनाथ, लैंसडौन, कोटद्वार व भीमताल सीटें शामिल हैं। आपको को बता दें कि बैठक में गंगोत्री सीट पर विशेष फोकस रहा। मुख्यमंत्री की सीट के लिए केंद्रीय नेतृत्व से विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। संवैधानिक बाध्यता के अनुसार उन्हें छह माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना है। इसे देखते हुए सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि मुख्यमंत्री किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। शुक्रवार की बैठक में यह भी तय किया गया कि 19 जून को पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चिंतन शिविर का आयोजन होगा साथ ही कोरोना वारियर का सम्मान समेत अन्य कार्यक्रम भी निर्धारित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!