ऋषिकेश। ऋषिकेश में भोगपुर शिला चौकी मार्ग पर एक कार सूर्याधार झील में गिर गई। कार चालक खाई में लुढ़कते हुए घनी झाड़ियों में फंस गया। सूचना पर रानीपोखरी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम चालक को सकुशल बाहर निकालने में कामयाब रही।
रानीपोखरी थाना निरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि रविवार शाम को पुलिस को एक कार के सूर्याधार झील में गिरने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। कार गिरकर झील में पहुंच गई थी। टीम को खाई में एक युवक झाड़ियों में फंसा हुआ नजर आया। एसडीआरफ की टीम ने रस्सी के सहारे खाई में उतरकर युवक को बाहर निकाला। युवक को सिर पर चोट आई।
पुलिस टीम ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से युवक को जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक ने पूछताछ में अपना नाम दीपक नौटियाल, पुत्र पूर्णानंद नौटियाल, निवासी दुगड्डा, कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी वसंत विहार, जिला देहरादून बताया। थाना निरीक्षक ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।